आज हम आपको वृंदावन के ऐसे मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं जो श्रीकृष्ण का नहीं बल्कि महादेव का है. इस खास मंदिर में दरअसल महादेव कृष्ण की गोपी के रूप में विराजे हैं और उनका महिलाओं की तरह सोलह श्रृंगार किया जाता है. तो चलिए अध्यात्म उजाला पर आज वृंदावन में गोपेश्वर महादेव मंदिर के दर्शन कीजिए.